Saturday 22 August 2020

स्टार्टअप क्या है कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नेस || What is a startup, a business starting with low capital


स्टार्टअप क्या है

स्टार्टअप का मतलब एक नई कंपनी से होता है।आमतौर पर उसको शुरू करने वाला व्यक्ति उसमें निवेश करने के साथ साथ कंपनी का संचालन भी करता है। स्‍टार्टअप कंपनी ऐसे प्रोडक्‍ट्स या सर्विस को लांच करती है, जो कि मार्केट में उपलब्‍ध नहीं होते है। जब आपके प्रोडक्‍ट्स या सर्विस से लोगो की लाइफ में चेंज या आसानी होती है तो देखते-देखते आपका स्टार्ट-अप उचाईया छूने लगता है, जैसे- स्नैपडील, ओला कैब्स, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, ओयो रूम आदि ।

स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो पहले करें ये काम


आज के समय में युवाओं में खुद के बिजनेस को लेकर काफी उत्साह रहता है जिससे वे स्वरोजगार की ओर अधिक आर्कषित हो रहे हैं। अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो आप कुछ बातो का ध्यान रख सकते है जैसे-

  1. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक यूनिक और इनोवेटिव आइडिया की जरूरत होती है।
  2. बिजनेस को सफल बनाने के लिए प्लानिंग जरुरी है बिजनेस प्लान बनाएं जिससे आप आने वाले समय की रुरेखा तैयार करे तथा उस हिसाब से काम कर सके। 
  3. कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले  मार्किट रिसर्च करे जिससे आपको बाजार में क्या चल रहा है सब पता हो।
  4. बिजनेस शुरू करते वक्त अपने स्टार्टअप के नाम का चयन करे और अगर आप अपने बिजनेस के नाम को भविष्य में एक बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो नाम छोटा और सरल सोचें।
  5. बिजनेस का एक मॉडल तैयार करें, कि आपका बिजनेस काम कैसे करेगा,क्या-क्या सर्विस आपको देनी है, लोगों को आपके बिजनेस से कितना फायदा मिलेगा आदि बाते तय कर ले।
  6. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए  रजिस्टर कराना जरूरी है।

स्टार्टअप में काम करने के फायदे


स्टार्टअप में काम करने के बहुत अलग-अलग फायदे होते है जैसे-

  1. सिखने के लिए बहुत कुछ मिलता है ।
  2. यहाँ पर कर्मचारी बिना किसी सुपरविशन के काम करते है वो इसमें स्मार्ट फैसले लेते है और परिणामो के लिए तैयार रहते है जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन मिलती है ।
  3. यूनिक या नया एक्सपेरिसन्स प्राप्त होता है ।
  4. इसमें आपको अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलता है और आपका आईडिया पसंद आने पर इंसेंटिव भी मिलता है  ।
  5. यहाँ काम करने पर अन्य सुविधाएं जैसे-कमचारियों को डिस्कोट्स और फ्री सर्विसेज,घर से काम करने की सुविधा,अच्छा वातावरण आदि।

स्टार्टअप में काम करने के नुकसान

  1. सोशल लाइफ का कम होना।
  2. स्टार्टअप कंपनी शुरूआती  समय में ज्यादा सैलरी नहीं देते है ये अन्य चीज़ो पर ज्यादा जोर देते है लेकिन अच्छी ग्रोथ होने पर आप अच्छी इनकम पा सकते है ।
  3. स्टार्टअप फाउंडर के पास बहुत अच्छे आईडिया होते है जिससे वे बुनयादी पैसा जमा कर लेते है लेकिन एक अनुभवी  लीडर की कमी रहती है।

स्टार्टअप इंडिया स्कीम

स्टार्टअप इंडिया सरकार द्वारा लायी गयी योजना है जिसमे उद्योगों व व्यापार को बढ़ावा देना है। इसमें उन्हें उचित दामों पर लोन दिया जाता है जिससे वो ग्रो कर सके और सफलता पा सके।

स्टार्टअप इंडिया में टैक्स या कर छूट


स्टार्टअप्स में कारोबारियों को शुरू के तीन साल में इनकम टैक्स से पूरी छूट दी जाएगी।

स्टार्टअप इंडिया स्कीम के लाभ


  1. स्टार्टअप इंडिया स्कीम से जुड़ना बहुत ही आसान प्रक्रिया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा आप स्कीम से जुड़ सकते है ।
  2. इस स्कीम में उद्यमी को कारोबार से जुडी सभी महत्वपूर्ण  जानकारियां दी जाती है ।
  3. स्टार्टअप स्कीम में 1 अप्रैल 2016 के बाद रेजिस्टर हुई कंपनियों को अफ्ले 3 साल ले टैक्स से छूट दी गयी है ।
  4. भारत सरकार ने स्कूलो में स्टार्टअप  संभंधित  कार्यक्रम चालये जायेंगे जिसे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस स्कीम के बारे में जान सके ।

स्टार्टअप इंडिया स्कीम के लिए योग्यता

  1. स्टार्टअप इंडिया स्कीम में 5 वर्ष से अधिक पुरानी कंपनी को नहीं जोड़ा जायेगा।
  2. स्कीम के अंतर्गत आने आने वाली कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 25 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।
  3. प्राइवेट कंपनी या पार्टनरशिप फर्म या एलएलपी स्टार्टअप इंडिया स्कीम के अंतर्गत आएगी ।
  4. स्टार्टअप कंपनी में नवीकरण और टेक्निक्स का अधिक यूज़ कर रहा हो।
  5. स्टार्टअप कंपनी का बिज़नेस मॉडल रोजगार को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए।

स्टार्टअप इंडिया स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे

  1. स्टार्टअप इंडिया स्कीम से जुड़ने के लिए उम्मीदवार इस स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है ।
  2. उसमे दी  गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और पहर फॉर्म फइलल कर सकते है ।

स्टार्टअप शुरू करने के लिए अन्य सहयोग


स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार ने कई स्कीम चलायी है जिसमे नए उद्यमी उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और लोन भी प्रोवाइड कराया जा रहा  है।

आइए अब हम बात करते हैं कि कम पूंजी में बिजनेस कैसे स्टार्ट करें.

कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नेस

आज के समय में सभी लोग पैसा कमाना चाहते है। कोई जॉब करना पसंद करते है, कोई अपना बिज़नेस करना चाहते है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या  इन्वेस्टमेंट की होती है। उनके पास किसी  बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए प्रॉपर इन्वेस्टमेंट नहीं होती है। तो इस तरह आजकल व्यापार शुरू करने  के लिए पैसो से ज्यादा सही विचार (Idea) और उसके सही इम्प्लेंनेटशन की जरुरत होती है। कुछ काम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नेस निम्न प्रकार है-

  1. अगरबत्ती बनाने का व्यापार Agarbatti Business,
  2. फ़ूड बिज़नेस Food Business,
  3. हैंडीक्राफ्ट या हैंडमेड सामानHandcrafted or Handmade Accessories,
  4. फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग  व्यापार Furniture Manufacturing Business,
  5. ई-कॉमर्स और इंटरनेट E-commerce and Internet,
  6. बेबी कीपिंग सर्विस Baby Keeping Service,
  7. एप्लायंस रिपेयर सर्विस सेंटर Appliance Repair Service Center,
  8. मोबाइल फ़ूड सर्विस Mobile Food Service,
  9. सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स सेल Second Hand Products Sale,
  10. PET केयर सेंटर PET Care Center,
  11. फैशन बुटीक Fashion Boutique,
  12. इवेंट मैनजमेंट Event Management,
  13. कंसल्टेन्सी Consultancy,
  14. रेन वाटर हार्वेस्टिंग Rain Water Harvesting,
  15. कूरियर कंपनी Courier Company,
  16. ट्रांसलेशन का काम Translation Work,
  17. इंटीरियर डेकोरेशन वर्क  Interior Decoration Work,
  18. गार्डनिंग सर्विस Gardening Service,
  19. मेडिकल टूर सर्विसेज Medical Tour Services,
  20. ऑटो मॉडिफिकेशन वर्क Auto Modification Work,
  21. डाइटरी कंसल्टेंसी सर्विसेज Dietary Consultancy Services,
  22. डांस क्लास Dance Class,
  23. पैकर्स एंड मोवेर्स वर्क Packers and Movers Work,
  24. कार पार्किंग Car Parking,
  25. स्पोर्ट्स कोचिंग Sports Coaching,
  26. ट्रेवल एजेंसी Travel Agency,
  27. रियल एस्टेट एजेंट Real Estate Agent,
  28. सेकंड हैंड कार डीलरशिप का काम Second Hand Car Dealership,
  29.  मोबाइल गेराज सर्विसेज   Mobile Garage Services,
  30. DJ साउंड सर्विस DJ Sound Service,

निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं कि “Safalta Aapki in Hindi ” article आपको कैसा लगा. और यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों को ज़रूर share करें.

नोट-ऐसे ही कई अन्य शानदार बिज़नेस आईडिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप हमारी अन्य Article में जाकर उनके बारे और अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Safalta Aapki

Friday 21 August 2020

व्यापार में सफल होने के नियम || Rules to succeed in business

 

व्यापार में सफल होने के नियम

व्यापार में सफल होने के लिए, यहाँ पर कुछ नियमों दिए गए है प्रत्येक नियम केवल महत्वपूर्ण है, लेकिन जब वे एक साथ काम करते हैं, तो प्रभाव बहुत मजबूत होते हैं। इन नियमों के साथ व्यापार करने से बाजारों में सफल होने की संभावनाएं बहुत बढ़ सकती हैं।ये नियम निम्न प्रकार है-

नियम 1-अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित रहे

अगर आपमें अपने काम के लिए पैशन (passion) हो तो आपको  कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। खुदपर और अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें और दूसरों की बातों में न आएं। काम वही करें जिसे आप पसन्द करते हों ताकी आप हर रोज़ अपने काम को पिछले दिन से बेहतर करने की कोशिश करें। और देखते ही देखते आपके साथ काम करने वाले भी आपसे यह सीख लेगें।

नियम 2-लाभ (Profit) को सभी काम करने वालों में बाटिये और उनसे पार्टनर की तरह व्यवहार करिए

आपको जो भी सफलता प्राप्त हुई या हो रही है वह आपके अकेले की मेहनत का फल नहीं है। आप के साथ और भी बहुत से लोग जुड़े हैं जो आपके लिए काम करते हैं। उन्हे स्पेशल और इम्पोर्टेन्ट फील करवाइए और अपने प्रॉफिट को उनके साथ भी बाँटिये । हो सके तो उनको अपना पार्टनर बना लीजिए। अगर वे आपकी कंपनी का एक भी स्टॉक खरीदते हैं तो वे कंपनी को आगे ले जाने के लिए जी जान लगा देंगे। इस से आपका भी फायदा होगा और उनका भी ।

नियम 3-अपने पार्टनर्स को मोटीवेट कीजिये

ध्यान रहे पार्टनर होने के साथ-साथ ये लोग आपके कर्मचारी भी हैं तो इन्हे इन्हे मोटीवेट करते रहना ज़रूरी है । आपको चाहिए के आप समय-समय पर कुछ ऐसे इनोवेटिव और मोटिवेशनल चैलेंजेज (challenges) उन्हें दें जिससे उनके अन्दर हमेशा अच्छा करने का जोश रहे। अपने आपको कभी भी पारदर्शी (transparent) मत बनाइए, कोशिश करिये की लोग अनुमान लगते रहे-“आगे क्या होगा?” इस से सब अपने काम को मज़ा लेकर करेगे।

नियम 4-पार्टनर्स को हर बात कम्यूनिकेट करे

आपको चाहिए की आप बिज़नेस की हर बात अपने partners को बताये क्या है और कैसे है, सब कुछ उनसे शेयर करें इस से उन्हे खुद पर विश्वास बनेगा और आप पर भी। वे खुद को आर्गेनाइजेशन (organization) का ज़रूरी हिस्सा पाएगे और जी जान से कंपनी की कामयाबी के लिए काम करेंगे।

नियम 5-सहयोगी (Associates) को  अप्प्रेसियते (Appreciate)  कीजिये 

आपके पार्टनर आपके लिए काम भी करते हैं और हर कोई अपने काम के लिए प्रशंसा सुनना चाहता है। इसे समझ कर हमेशा बेहतर काम करने वाले की प्रशंसा कीजिये।ऐसा करने से वे आपके प्रति लॉयल (Loyal) रहेंगे ।

नियम 6अपनी सफलता का जश्न मनाये-

हर दिन कुछ नया और थोड़ी ही सही पर सफलता लेकर आता है और इसे सेलिब्रेट करना तो बनता है। ज़रूरी नहीं आप नाच गा कर इसे सेलिब्रेट करे, थोडा मज़ाक कुछ मस्ती सब के साथ करने से भी आपका मक़सद पूरा हो जाएगा । इस अवसर को गवाए बिना एन्जॉय ज़रूर कीजिये ।

नियम 7-अपनी  कंपनी  में  सब को सुनीए

जो लोग दिन भर कस्टमर्स से बात करते हैं और उनको सुनते हैं वे बेहतर जानते हैं क्या और कहाँ कमी है इसी लिए उनको सुनीए । लोअर(lower) से हायर(higher) हर लेवल के लोगों से feedback मांगिए इस से सुधार के रास्ते खुलेगे और सफलता पाना आसान हो जाएगा ।

नियम 8-अपने Customers को  उम्मीद  से  ज्यादा  दीजिये

अगर आप एक की उम्मीद मैं हों और आपको दो मिल जाए तो आप क्या करेगे? ऐसा ही कुछ अपने Customers के लिए करें ताकि वे दोबारा आपके पास आए । अगर आप गलत है तो स्वीकार कर माफ़ी मांगे और कुछ ख़राब है तो उसे सही करें।

नियम 9- अपने  खर्चों  को कंट्रोल (Control) करें

अपने खर्चों पर ध्यान देकर और अनावश्यक खर्च किये बिना भी आप अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ कर सकते है।अपने सभी स्टाफ को ऐसे काम दें जिसमे वे अपना बेस्ट कर पाएं बिना ज़्यादा खर्च किए।

नियम 10-बहाव से विपरीत जाएं

जो सब कर रहे हैं वही अगर आप भी करेगे तो आप कामयाब नहीं हो सकते इसी लिए अपना रास्ता उल्टी दिशा में बनाए। और एक बात के लिए तैयार रहें के सब लोगों को आपका यह कदम शायद पसंद ना आए और वे आपको ऐसा करने से रोकें।आप अपना काम करते रहें और सफलता आपको खोजती हुई आपके बनाये रास्ते पर आपके पीछे ज़रूर आएगी ।

निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं कि “Safalta Aapki in Hindi ” article आपको कैसा लगा. और यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों को ज़रूर share करें.

बिजनेस लोन कैसे लें || How to take a business loan

बिजनेस लोन कैसे लें

देश में छोटे उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई तरह की लोन स्कीमें शुरू की हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा अन्य कई स्कीमें भी हैं जिनमें आप छोटी रकम से लेकर बड़े लोन तक ले सकते हैं।

बिजनेस लोन क्या है What is a Business Loan


यह वास्तव में आपकी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन है.अगर आप भी किसी बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  1. विस्तृत बिजनेस प्लान बनाएं.
  2. आप जिस बैंक से कर्ज लेना चाहते हैं, उसे अपना बिजनेस प्लान बताएं.
  3. इसके बाद यह तय करें कि आपको कितना लोन चाहिए.
  4. अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करें.

वास्तव में बैंक आपकी कारोबारी योजना के हिसाब से आपको लोन देने का फैसला करते हैं. अगर बैंक को यह लगता है कि आपका कारोबार और उससे होने वाला मुनाफा इतना होगा कि आप अपने खर्च पूरे करने के बाद तय अवधि में बैंक का लोन वापस चुकाने में समर्थ होंगे, तभी बैंक आपका लोन मंजूर करता है।

बिजनेस लोन के लिए क्या करे What to do for Business Loans

  1. सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान तैयार करिए।
  2. जिस बैंक अथवा सरकारी योजना के तहत लोन लेना है उसकी विस्तृत जानकारी एकत्र कर लीजिये।
  3. उस जानकारी के आधार पर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर लीजिये।
  4. अब लोन के लिए बैंक के पास जाइए अथवा ऑनलाइन आवेदन करिए |

बिजनेस लोन लेने के फायदे क्या हैं Benefits Business Loan

  1. नकदी की आवक,
  2. कारोबारी जरूरत के लिए पैसे की मदद,
  3. छोटी और लंबी, दोनों अवधि के लिए वित्तीय जरूरत पूरी होना।

कौन कर सकता है बिजनेस लोन के लिए आवेदन Who can Apply


  1. खुद का कामकाज कर रहे व्यक्ति उद्यमी,
  2. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां,
  3. पार्टनरशिप फर्में।

बिजनेस लोन के लिए सरकारी योजनाओं के नाम Govt Schemes for Loan


मुद्रा योजना:- मैक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड, इस योजना का लक्ष्य गैर पारंपरिक व्यवसाइयों को उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उद्यम के प्रकृति के अनुसार लोन उपलब्ध कराने के लिए इसे तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है:-शिशु श्रेणी, किशोरे श्रेणी,एवं तरुण श्रेणी।

प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम-इस योजना के तहत  लोन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।

  1. सर्विस सेक्टर में बिजनेस हेतु रूपए 15 लाख तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।
  2. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस हेतु रूपए 25 लाख तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।

महिलाओं को बिजनेस हेतु उपलब्ध कराने के लिए कई बैंकों ने योजनाओं की शुरुआत की है जो निम्नलिखित है-

वैभव लक्ष्मी योजना:- यह योजना बैंक आफ बडौदा द्वारा महिलाओं को व्यवसाय हेतु लोन देने के लिए  शुरू किया गया है।

वी शक्ति योजना:- यह योजना विजया बैंक द्वारा महिलाओं को व्यवसाय हेतु ऋण देने के लिए शुरू क्या गया है।

सिंड महिला शक्ति :- इस योजना के सिंडिकेट बैंक द्वारा 20 हज़ार महिला कारोबारियों को लोन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बिजनेस के लिये बैंक से कैसे लोन लें Loan from a Bank


बैंक से लोन के लिए आपको कुछ बातों का विशेष खयाल रखना चाहिए। आपके पास बिजनेस शुरु करने के लिए साफ सुधरा प्लान होना चाहिए जिससे बैंक आपको लोन दे सके, बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ चरण निम्न प्रकार है-

पहला चरण-बैंक के पास लिखित बिजनेस प्लान के साथ जायें। आप चाहें तो बिजनेस प्लान लिखने वालों की मदद ले सकते हैं। लोन की राशि आपके बिजनेस के स्वरूप पर निर्भर करता है साथ ही आप बिजनेस में कितना कमा सकते हैं।

दूसरा चरण-हर बैंक का लोन देने का अपना नियम होता है ऐसे में लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें, कि क्या बैंक आपकी जरूरत के हिसाब से लोन दे सकती है या नहीं। कई बैंकों की स्कीम की खोजबीन करें, माइक्रो, छोट और मध्यम वर्ग के व्यापार के लिए अलग-अलग नियम लागू होते हैं ऐसे में इन नियमों की जानकारी प्राप्त करें।

तीसरा चरण-सभी दस्तावेज तैयार रखें, अगर आप बिजनेस लोन के लिए गारंटी स्वरूप कुछ दे सकते हैं तो लोन लेना आसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप डिफाल्ट होते हैं तो उस संपत्ति से बैंक पैसे वसूल सकती है।

चौथा चरण-एक बार दस्तावेजों के जमा होने के बाद यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह लोन देना चाहता है या नहीं। लोन की धनराशि कितनी होगी इस बात का भी फैसला बैंक आपके बिजनेस के स्वरूप के आधार पर देगी।

निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं कि “Safalta Aapki in Hindi ” article आपको कैसा लगा. और यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों को ज़रूर share करें.

Thursday 20 August 2020

बिजनेस कैसे बढ़ाये

 


बिजनेस कैसे बढ़ाये

अपने बिजनेस को कैसे बड़ा कर सकते हैं.ये सवाल बहुत सारे लोगों के होते हैं यहाँ पर आपको अपने बिजनेस के कुछ हिस्सों में काम करना होगा जिसके बाद आपका बिजनेस बहुत बड़ा हो जाएगा और आपको भविष्य में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी ।

 1-बौद्धिक संपत्ति को सुरक्षित रखें Intellectual Property


जब हम बिजनेस करना शुरू करते हैं तो उसके लिए हमें कुछ दस्तावेज यानी कि कुछ कागजी काम करने होते हैं जैसे उसमें हमें अपने बिजनेस का नाम रखना होता है, कंपनी का नाम रखना,व्यापार चिह्न लोगो और अपनी कंपनी को पंजीकृत करना आदि जरुरी काम होता है ।

2- प्रमुख कर्मचारियों को सुरक्षित रखें Make Loyalty between Employees

किसी भी कंपनी या कारोबार में कुछ ऐसे प्रमुख कर्मचारी होते हैं जो आपके कारोबार की बहुत अच्छे से जानकारी रखते हैं जिन्हें आप best employees कह सकते हैं उन्हें प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी है.अगर आपने उन्हें सुरक्षित नहीं किया तो शायद आपके प्रतियोगी competitors उन्हें अच्छा ऑफर देकर अपनी कंपनी में ज्वाइन करा सकते है ।

3-प्रमुख ग्राहकों को सुरक्षित रखें Make Loyalty between Customers


जिस तरह से आप अपने प्रमुख कर्मचारी को सुरक्षित रखते हैं ठीक उसी प्रकार अपने बिजनेस/कारोबार के विशेष ग्राहकों को भी सुरक्षित करें क्योंकि आपके व्यवसाय का अधिकतर मुनाफा आपके कुछ प्रमुख ग्राहकों से आता है।

4-डेटा को सुरक्षित रखें Save your Data


किसी भी बिजनेस को बड़ा करने का ये भी एक महत्वपूर्ण तरीका होता है क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए डाटा बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है आप भी अपने बिजनेस का डाटा सुरक्षित रखें ।

Note :- यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है.  safaltaaapki@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks
सफलता आपकी में आप सभी का स्वागत है हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद
अगर किसी विषय में आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं जिससे कि हम अगला आर्टिकल उसी विषय के ऊपर लिख सकें
SafaltaAapki

बिज़नेस कैसे शुरू करें

 

बिज़नेस कैसे शुरू करें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से लेकर करोड़ों की कंपनी बनाने तक की यात्रा  बहुत ही अद्भुत होती है| बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको योजना बनानी होती है, कड़ी मेहनत करनी होती है, मुसीबतों का सामना करना होता है, समस्याओं का हल निकालना होता है| जिससे आप अपने बिज़नेस में इतनी तेजी से सफलता की सीढियाँ चढ़ते है कि आपको स्वंय पर विश्वास नहीं होता|यहाँ पर बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके बातये जा रहे है-

स्टेप 1:-बिज़नेस प्लान लिखें Write your Business Plan


यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं उसके लिए सबसे पहले आप के पास एक प्लान होना चाहिए. हो सकता है अभी तक वह प्लान आपके दिमाग में ही चल रहा है परंतु जितना जल्दी हो सकता है उसे एक पेपर पर लिख लीजिए।

स्टेप 2:- बिज़नेस स्थान चुनें Choose a Business Location


किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए एक अच्छे स्थान की जरूरत होती है, क्योंकि कोई भी बिजनेस, प्रोडक्ट या सर्विस तभी अच्छी चल पाती है जब वह एक अच्छे स्थान पर हो या कह सकते हैं उसकी बिजनेस लोकेशन बहुत अच्छी हो क्योंकि अगर ग्राहक आपके पास नहीं आएंगे तो आपका बिजनेस चलने में मुश्किल हो सकती है इसीलिए अपने कारोबार को शुरू करने से पहले एक सही स्थान सुनिश्चित करें ।

स्टेप 3:- टीम चुनें Build your Team


किसी भी बिजनेस को बड़ा करने के लिए एक टीम की जरूरत होती है क्योंकि अकेला इंसान बहुत कुछ ज्यादा नहीं कर सकता परंतु एक टीम बहुत बड़ा काम कर सकती है. इसीलिए अपने बिजनेस के लिए एक टीम बनाये और उस टीम में उन लोगों को जगह दें जो आपके विश्वसनीय लोग हैं.

स्टेप 4:- कारोबार के लिए निवेश Finance your Business


किसी भी कारोबार को करने के लिए शुरुआत में पैसे आपको अपने पास से ही लगाने होते हैं परंतु आपके पास भी एक सीमित अमाउंट होता है, जिसे आप कुछ समय तक लगाते रहते हैं. उसके बाद आपको उम्मीद होती है कि जिस बिजनेस को आप कर रहे हैं उससे आपको कुछ इनकम मिलेगी परंतु यह भी हो सकता है कि आपको इनकम इतना जल्दी ना मिले इसके लिए आपको पहले से पैसों का इंतजाम करके रखना चाहिए.

स्टेप 5:- टेक्नोलॉजी Select your Technology


टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें और अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) करें| सोशल मीडिया पर अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को बताएं और विश्लेषण करें कि कैसे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से व्यवसाय को तेजी से सफलता की ओर आगे बढ़ाएंगे|

स्टेप 6:- कर्मचारी जिम्मेदारियों को समझें Understand Employer Responsibilities


अगर आप एक अच्छे बिजनेसमैन हैं और आपका कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है तो आपको अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से समझनी चाहिए उनमें सबसे पहली होती है कि आपके जितने भी कर्मचारी हैं उन पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है उन्हें यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान तुरंत करें. इसके साथ और भी कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं एक कंपनी की उन सभी जिम्मेदारियों को आप समय पर और ठीक प्रकार से समझें और उन्हें पूरा करें.

स्टेप 7:- बीमा पॉलिसी ले Purchase an Insurance Policy

जिस प्रकार लोग अपना इंश्योरेंस करवाते हैं बीमा पॉलिसी खरीदते हैं अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए ठीक वैसे ही आपको अपने बिजनेस के लिए बीमा पॉलिसी खरीदने की जरूरत होती है क्योंकि भविष्य में यह बीमा पॉलिसी आपके कारोबार को बड़ा करने में सहयोग करेगी.

स्टेप 8:- स्थानीय मदद देखे Find Local Assistance

किसी भी काम को करने के लिए शुरुआत में किसी की भी मदद लेनी पड़ सकती है इसीलिए जहां भी आप बिजनेस शुरू करते हैं जिस तरह का भी बिजनेस करते हैं वहां की स्थानीय मदद लेने के लिए कुछ ऐसे स्रोत ढूंढे जो आपकी सहायता कर सकते हैं जैसे वहां के स्थानीय लोग हो सकते हैं जो आपको आपके बिजनेस में कुछ हेल्प कर सकें. 

स्टेप 9:- रखरखाव सूची बनाएं Create a Maintenance List


जब कई सारे लोग एक टीम में मिलकर किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम करते हैं तो उनके रखरखाव के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिनका ध्यान एक कंपनी को एक बिजनेसमैन को ठीक समय पर करना चाहिए और यह ठीक समय पर तभी हो सकता है जब इसकी लिस्ट आपके पास हो या इसकी जानकारी आपके पास हो पर यह जानकारी कहां से आएगी जब आप इस सूची को बनाकर अपने पास रखेंगे या इसकी जिम्मेदारी किसी एक ऐसे जिम्मेदार को देंगे जो आपको सही समय पर दे सके.

स्टेप 10:- भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करें Set Future Goals


किसी भी कारोबार को बड़ा करने के लिए बढ़ाने के लिए भविष्य के लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं, फ्यूचर के लिए गोल सेट किए जाते हैं कि हमें अगले महीने या हमें अगले 6 महीने, या अगले 2 साल में अपने बिजनेस को कहां ले जाना है हमें क्या अचीव करना है. आप भी इस तरह के कुछ लक्ष्य निर्धारित करें अपने बिजनेस के लिए और उसी के हिसाब से काम करना शुरु कर दें.

स्टेप 11:- लीडर Leadership

अपने व्यवसाय को निरंतर रूप से आगे बढ़ाते रहें और एक लीडर की तरह अपनी टीम का नेतृत्व करें| अपनी कर्मचारियों को कर्मचारी न समझकर अपने पार्टनर समझें|
दोस्तों आपको अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक करें शेयर करें और कमेंट करके हमको जरूर बताएं, सफलता आपकी
Safalta aapki


स्टार्टअप क्या है कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नेस || What is a startup, a business starting with low capital

स्टार्टअप क्या है स्टार्टअप का मतलब एक नई कंपनी से होता है।आमतौर पर उसको शुरू करने वाला व्यक्ति उसमें निवेश करने के साथ साथ कंपनी का संचालन ...