Wednesday 2 March 2016

सपने हमेशा सच होते है

सपने हमेशा सच होते है
Law of Attraction” या “आकर्षण का सिद्धांत” एक चर्चित विषय या विचारधारा है| Law of Attraction के अनुसार हमारे साथ वैसा ही होता है जैसा हम सोचते या मानते है| यानि कि हमारी सोच या विश्वास हमेशा हकीकत बनती है|

Law of Attraction एक प्राकृतिक सत्य है| जब हम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहें तो एक अद्भुत प्राकृतिक शक्ति उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करने लग जाती है| हमारी सारी समस्याएं दूर होने लगती है और सारे बंद दरवाजे अपने आप खुलने लगते है|
How to Change Life with Law of Attraction

सपने देखिए : Be a Dreamer
क्या आप दिन में सपने देखते हैं? 
अगर आपका जवाब हाँ है तो आप अभी तक इन्सान है| और अगर आपका जवाब ना है तो शायद आप एक रोबोट बन चुके है या बनने जा रहे है|
सभी इन्सान सपने देखते है लेकिन 30 वर्ष की उम्र तक आते-आते ज्यादातर व्यक्ति परिस्थितियों के आगे हार मान लेते है और वो एक रोबोट की तरह परिस्थितियों के अनुसार चलते है|
अगर आप चाहते है कि आपके सपने सच हो तो आपको सपने देखने पड़ेगें|

क्या आपके सपनों में “शक्ति” है? : Willpower
अब्दुल कलाम ने कहा है –
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते।
अगर आपके लक्ष्य या सपनों में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी है तो आपका सपना कभी हकीकत नहीं बन सकता| दृढ़ इच्छाशक्ति ही Law of Attraction का आधार है| यह इच्छाशक्ति ही है जो आपको “लक्ष्य” से जोड़े रखती है और निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है|
और जब आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है तो पूरी कायनात आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी मदद करती है|  

विश्वास :  Confidence
Law of Attraction
आपके लक्ष्य में “डर” का कोई स्थान नहीं होना चाहिए| अगर आपको स्वंय पर पूरा विश्वास नहीं है या फिर “असफलता का डर” है तो आपका सपना या लक्ष्य शक्तिहीन है| जहाँ “डर” होता है वहां “विश्वास” कमजोर पड़ जाता है| और जब आपको स्वंय पर ही विश्वास नहीं रहता तो पूरी कायनात आपकी मदद कैसे करेगी?

 Law of Attraction = Dreams + Willpower + Confidence

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

No comments:

Post a Comment

स्टार्टअप क्या है कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नेस || What is a startup, a business starting with low capital

स्टार्टअप क्या है स्टार्टअप का मतलब एक नई कंपनी से होता है।आमतौर पर उसको शुरू करने वाला व्यक्ति उसमें निवेश करने के साथ साथ कंपनी का संचालन ...